
झनिक्कर में किया गया पोषण पखवाड़े का आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | टौणी देवी (हमीरपुर)
आंगनवाड़ी केंद्र झनिक्कर राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता द्वारा लोगों को बताया गया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। आज केंद्र झानिक्कर में समुदाय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित महिलाओं को बच्चे के जीवन के 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित किया गया। जो गर्भावस्था से शुरू होकर 2 वर्ष तक होता है। महिलाओं को CMAM मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबन्धन करने बारे जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने तैयार की मिर्च की तीन नई किस्में, किसानों की होगी आर्थिकी मजबूत
जितना भी कुपोषण है उसका इलाज समुदाय के पास है जिसके लिए हमे लोकल फूड को प्रोत्साहित करना है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थी पंजीकरण बारे भी जागरूक किया। कुपोषण को दूर करने के लिए शपथ ली गई व रैली का भी आयोजन किया गया।इस दौरान व्यगतिगत स्वच्छता व स्वच्छ जल का प्रावधान बारे लोगों को जागरूक किया गया। इस उपलक्ष्य पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता सहायिका रजनी कुमारी आशा कार्यकर्ता पूनम कुमारी व अन्य कई महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।