
आंगनवाड़ी केंद्र चाहड़ में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
पोल खोल न्यूज़ । टौणी देवी (हमीरपुर)
शनिवार को टौणी देवी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में “आंगनवाड़ी केंद्र चाहड़ वृत्त बराड़ा प्रोजेक्ट” के सौजन्य से 0 से 6 वर्ष और 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों की लंबाई और वजन की जांच की गई। इस दौरान किशोरियों की भी स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें उनका वजन, लंबाई और बीएमआई निकाला गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया जांच कैंप भी लगाया गया जिसमें एमपीडब्ल्यू राजकुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी, सुनीता देवी सहायिका उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें:झनिक्कर में किया गया पोषण पखवाड़े का आयोजन
इस दिन कुल 11 किशोरियों की एनीमिया जांच की गई। सभी लाभार्थियों को पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, दालें, दूध, अंडा आदि पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।