
Hamirpur : हिमाचल के कुलदीप चंद देश के लिए बलिदान, तीन आतंकियों का किया खात्मा
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
वीरभूमि हिमाचल प्रदेश का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। जिला हमीरपुर के सूबेदार कुलदीप चंद जेएंडके में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसमें भारतीय सेना के जेसीओ कुलदीप चंद शहीद हो गए। इस दौरान कुलदीप चंद की टीम ने तीन आतंकियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद सूबेदार कुलदीप हमीरपुर जिला में नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव के रहने वाले थे और जेएंडके में तैनात थे। अखनूर सेक्टर में बॉर्डर पर आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। इस दौरान भारतीय फौजियों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में सूबेदार कुलदीप चंद घायल हो गए उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें : कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने तैयार की मिर्च की तीन नई किस्में, किसानों की होगी आर्थिकी मजबूत
सूबेदार कुलदीप चंद 9 पंजाब रजिमेंट में तैनात और उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास घुसपैठ के दौरान ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान दिया है। वो 11 अप्रैल की रात को एनकाउंटर में शहीद हुए हैं। उधर घटना के बाद कुलदीप चंद के गांव में मातम पसर गया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बलिदानी कुलदीप चंद की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”