
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को मलका महंगी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपों में उपभोक्ताओं को मलका 2 रुपये महंगी और उड़द 2 रुपये सस्ती मिलेगी। बता दें कि खाद्य आपूर्ति निगम ने मलका और उड़द दाल के रेट तय किए हैं। अब बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका 58 रुपये, एपीएल को 68 और करदाताओं को 92 रुपये किलो मिलेगी जबकि अगले महीने बीपीएल उपभोक्ताओं को मलका 56 रुपये, एपीएल को 66 और करदाताओं को 91 रुपये दाल उपलब्ध कराई गई थी।
वहीं, बीपीएल को उड़द 56, एपीएल को 66 और करदाताओं को 91 रुपये मिलेगी जबकि बीते महीने बीपीएल उपभोक्ताओं को 58 रुपये उड़द, एपीएल को 68 और करदाताओं को 93 रुपये मिल रही थी। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को यह निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर से लगती हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता है। इन्हें प्रदेश सरकार की ओर से डिपो में तीन दालें, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों),चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दे रही है। गेंहू और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है। गेंहू की पिसाई कर हिमाचल सरकार उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध करा रही है।