
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर से लगती हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी वारदात के बाद हिमाचल सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। पर्यटन स्थल शिमला, धर्मशाला, सोलन, कुल्लू, मनाली और रोहतांग में चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की सीमा के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हिमाचल की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया किया है।
पंजाब से लगते जिला कांगड़ा के कंडवाल में आईटीबीपी और पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला है। हर वाहन की जांच की जा रही है। भदरोआ, शेखपुरा और मिलवां क्षेत्र में भी हिमाचल पुलिस के जवान तैनात हैं। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए कांगड़ा पुलिस अलर्ट पर है। धर्मशाला-मैक्लोडगंज पुलिस थानों के कर्मियों समेत करीब 150 पुलिस जवानों की तैनाती पर्यटन सीजन के चलते की गई है। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। इसके चलते उनके निवास स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 30 सीआरपीएफ जवान संभाल रहे हैं। इसके अलावा 120 के करीब हिमाचल पुलिस के जवान भी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर चंबा जिले में तुन्नूहट्टी और लाहड़ू चैक पर पुलिस बल तैनात है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। चंबा जिला जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटा है, ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव के लिए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर में कैंडल मार्च : राजेंद्र राणा ने कहा … आतंकी हमारे हौसलों को कमजोर नहीं कर सकते
हिमाचल प्रदेश में रह रहे प्रवासियों, मजदूरों व अन्य अनजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बाहरी राज्यों के साथ लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने संदिग्ध लोगों से संबंधित कोई भी सूचना देने के लिए 112 टोल नंबर जारी किया है। सीएम ने कहा कि जब भी ऐसी घटना होती है तो निश्चित तौर पर अलर्ट जारी होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के साथ लगती सीमा पर सतर्कता बढ़ाएं। सीएम ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की हैै।
बुधवार को सीएम सुक्खू ने कहा कि पूरा देश शोकाकुल है। इस प्रकार की घटना निंदनीय है। पर्यटक वहां घूमने गए थे। हिमाचल सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो, इसके लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। सीएम ने इस हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि ऐसी आतंकी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के विराेध में वीरवार काे हिमाचल प्रदेश के बाजार बंद रहेंगे। प्रदेशभर में जहां सुबह से लेकर 11 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, वहीं राजधानी शिमला के कारोबारियों ने दोपहर बाद 1 बजे तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा, महामंत्री राकेश कैलाश और समस्त कार्यकारिणी ने आतंकी हमले की निंदा की है।