
अब बारी के लोगों ने झनिक्कर में रोकी निर्माण कंपनी की गाड़ियां, दबाव के बाद सड़क की ग्रेडिंग ठीक करने पहुंची जेसीबी
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर मंडी निर्माणाधीन नेशनल हाईवे नंबर तीन पर सोमवार को बारी गांव के लोगों ने एन एच निर्माण कंपनी की गाड़ियों को रोके रखा। ग्रामीण विरोध जता रहे थे कि जिस सड़क को एच आर टी सी की बस के लिए पास करने की तैयारी हो रही थी उसे निर्माण कंपनी ने तोड़ डाला। अब इसकी ग्रेडिंग भी सही नहीं की जा रही। स्कूली बसें बारी गांव तक न पहुंचने पर छोटे बच्चे एक किलोमीटर पैदल झनिक्कर तक चलने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने इस बारे करीब एक माह पूर्व एक्सियन लोकनिर्माण विभाग को भी लिखित शिकायत दी थी। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। सोमवार को करीब बीस ग्रामीण झनिक्कर पहुंचे और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को मौके पर आने के लिए फोन किए। किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाए तो निर्माण कंपनी की गाड़ियों को रोक लिया गया। इसके बाद निर्माण कंपनी हरकत में आई और अपने साइट इंजीनियर मनोज मंडल को मौके पर भेजा। लोगों के विरोध के बाद जेसीबी बुलाई गई और सड़क की ग्रेडिंग ठीक करने का कार्य शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें : अज्ञात युवती ने उखाड़े सड़क पर चिपकाए पाकिस्तान विरोधी पोस्टर, हुआ जमकर हंगामा
इस बारे निर्माण कंपनी के साइट इंजीनियर मनोज मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को सुन कर जेसीबी मशीन मंगवाई गई। काम शुरू कर दिया है। जहां जरूरत होगी डंगे भी लगाए जाएंगे।