
अनियंत्रित होकर पलटा टिप्पर, 14 वर्षीय बच्चे की मौत, 7 घायल
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
जिला सोलन के कंडाघाट के तहत पड़ने वाले डुमैहर गांव में रविवार को एक टिप्पर मोड़ काटते समय लगभग 200 से 300 मीटर नीचे जा रही सड़क पर जा गिरा, जिसके चलते टिप्पर में सवार 8 लोगों मे से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल कंडाघाट में लाया गया है।
ये घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब डुमैहर गांव में रहने वाले नेपाली मूल के लोग टिप्पर में बैठ कर डुमेहर गांव के साथ लगती खड्ड में नहाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ काटते समय टिप्पर नीचे पहाड़ी से लुढ़कता हुआ नीचे जा रही सड़क पर आ गिरा। हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनकर लोग मौके की तरफ भाग। इसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुची और घटना का जायजा लिया। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक नाबालिक युवक के शव को कब्जे में लिया व सभी घायल लोगो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कंडाघाट पहुचाया गया, घायलों में एक और तीन साल की बच्चियां भी शामिल हैं।
ये हादसा इतना भयंकर था कि टिप्पर के पीछे के टायर खुल गए और कैबिन चकनाचूर हो गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि ये हादसा टिप्पर चालक लोगों को पीछे बिठाकर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है, जिससे टिप्पर मे ही बैठे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है, दूसरे लोगों को गंभीर चोटें आई है। वही कंडाघाट पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।