
हिमाचल : अचानक आई बाढ़ में 100 से अधिक भेड़-बकरियों संग बहा
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
हिमाचल प्रदेश चम्बा जिला के भटियात उपमंडल के तहत रायपुर क्षेत्र में शनिवार मध्यरात्रि बाद नाले में अचानक आई बाढ़ में भेड़पालक बह गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय अमरो पुत्र फीणू राम गांव चेली डाकघर रायपुर के रूप में हुई है। इसके अलावा पानी के तेज बहाव में भेड़पालक की 100 से अधिक बकरियां भी बह गई हैं।
पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भेड़पालक अमरो और उनका एक अन्य साथी शनिवार रात को अपनी बकरियों के साथ गांव से ही कुछ दूरी पर नाले में रूके थे। इस दौरान रात को करीब 2:30 बजे इसके ऊपरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक नाले में बाढ़ आ गई। इस दौरान नाले में बैठी बकरियां पानी के तेज बहाव में बहने लगी, जिन्हें बचाने के लिए अमरो पानी में कूद गया और बकरियों को बचाते हुए पानी के तेज बहाव में बहने लगा। इस बीच उसने खुद को बचाने की भरसक कोशिश की और अपने सहयोगी कुलदीप सिंह को आवाज लगा कर खुद के बचाव के लिए सहयोग मांगा, लेकिन नाले में पानी अधिक होने और बारिश के बीच अंधेरे में अमरो का कोई पता नहीं चल पाया।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, आपसी समझौते से निपटाए जाएंगे कई प्रकार के मामले
हादसे के बाद कुलदीप सिंह ने फोन के माध्यम घर में संपर्क कर घर और गांव वालों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने अमरो को ढूंढने के लिए अभियान चलाया, लेकिन रात के अंधेरे में कहीं भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह नाले में पत्थरों के बीच उसका शव बरामद हुआ, जिस पर गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया है। राजस्व विभाग की ओर से मृतक के परिवार के लिए 25000 की फौरी राहत प्रदान की है। स्थानीय पंचायत प्रधान राजमल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन से परिवार को जल्द नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है। थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने कहा कि भेड़पालक की नाले में बहने से मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।