
रोहतांग और कुंजम दर्रा में बर्फबारी, आज कुछ इलाकों में छाए रहेंगे बादल
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल के रोहतांग और कुंजम दर्रा में रविवार को बर्फबारी हुई तो येलो अलर्ट के बीच ऊना में बूंदाबादी होती रही। तेज हवाएं भी चलीं। प्रदेश के अन्य कई क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। बीच-बीच में धूप भी खिलती रही। वहीं, मौसम केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में 16 से 18 मई के बीच हल्की बारिश होगी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 13 से 15 मई के बीच छिटपुट वर्षा होगी। 13 मई को शिमला समेत कई क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें : कैसे करें उत्तराखंड की चार धाम यात्रा : यमनोत्री से बद्रीनाथ यात्रा का महत्व
उधर, जिला कुल्लू में एक दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर करवट ली और शनिवार देर रात से बारिश होती रही। वहीं, रोहतांग और कुंजम दर्रा में बर्फबारी से चोटियां सफेद हो गईं। इस बीच सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और उन्होंने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। खराब मौसम होने के बाद भी यहां सुबह से सैलानियों को पहुंचना शुरू हो गया था, जबकि जिला कुल्लू में दिन को रुक-रुक बारिश होती रही।