
युद्ध से बचे शराब ने निगले : पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत
पोल खोल न्यूज । अमृतसर
पंजाब के अमृतसर के अंतर्गत मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों में गांव भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर के लोग शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हुई है और जहरीली शराब बेचने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें :रोहतांग और कुंजम दर्रा में बर्फबारी, आज कुछ इलाकों में छाए रहेंगे बादल
पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य शराब पीने के बाद उल्टियां करने लगे। आनन-फानन में उन्हें अस्तपाल ले जाया गया, जिस बीच उनकी मौत हो गई। पीड़ितों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं की।