पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट पर केस दर्ज
सुंदरनगर (मंडी)।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ अशोभनीय, अश्लील एवं मानहानिकारक पोस्ट साझा करने पर सुंदरनगर निवासी अधिवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के महासचिव पंडित अरुण प्रकाश आर्य ने पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में अरुण ने बताया कि ननावां तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के विरुद्ध अत्यंत अशोभनीय, अश्लील एवं मानहानिकारक पोस्ट साझा किया है। यह पोस्ट अब तक कई लोगों द्वारा साझा किया जा चुका है। जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो रही है। सामाजिक सौहार्द को खतरा उत्पन्न हो रहा है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शिकायत मिलने उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।