
5 जून को विद्युत उपमंडल कक्कड़ के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
विद्युत उपमंडल कक्कड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 5 जून 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता द्वारा दी गई।
ये भी पढ़ें:03 जून को कई गांवों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
यह बाधा 11 केवी बजरोल फीडर के आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते की जा रही है। इस दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बजरोल, लम्बर, ठोलू, पलभु, भट्लाम्बर, रांगडेया दी धार, बराईयां दी धार, दूदला तथा इसके साथ लगते क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने सभी से सहयोग की अपील की है।