
100 डे कैंपेन , टीबी-मुक्त भारत अभियान के तहत बारी मंदिर में लगा स्वास्थ्य कैंप
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमीरपुर द्वारा मंगलवार को बारी मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 100 डे कैंपेन, टीबी-मुक्त भारत अभियान के तहत लगाया गया।
इस दौरान हैंडल एक्सरे मशीन द्वारा चेस्ट एक्सरे किए गए। सस्पेक्टेड लोगों के बलगम के सैंपल कलेक्ट किए गए। इस मौके पर सीएचओ दीक्षा शर्मा और शिल्पा ने स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों को टीबी के लक्षणों और इसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज संभव है तथा इसके रोकथाम के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर को जल्द मिलेगा 26 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर सेंटर : मनोज कुमार
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और लोगों की जागरूकता के चलते कई दर्जन पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी है। वहीं शिविर में मौजूद एसटीएलएस अनिल शर्मा ने बताया कि पौष्टिक आहार तथा स्वच्छ जीवन से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। स्वास्थ्य शिविर में आशा वर्कर्स पूनम , सुमना, पूजा और पूनम ने आए हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच में सहयोग दिया।
शिविर में आए लोगों के रक्तचाप और शुगर के टेस्ट भी किए गए । ग्रामीणों बलवंत सिंह, करतार चंद, राकेश कुमार, विजय कुमार इत्यादि ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने घर द्वार पर एक्सरे, रक्तचाप, शुगर टेस्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की है। ऐसे शिविर समय समय लगने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।