
एनआईटी हमीरपुर दो दिवसीय पूर्व छात्र सम्मेलन का किया गया आयोजन
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर 6 और 7 जून 2025 को दो दिवसीय पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह 11वें बैच (1996-2000) में उपाधि प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों को उपाधि प्राप्त करने की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व छात्रों को संस्थान की हालिया उपलब्धियों और इसकी चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वर्तमान परिदृश्य में पाठ्यक्रम को और अधिक प्रासंगिक बनाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 जून को विद्युत उपमंडल कक्कड़ के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह का उद्देश्य संस्थान और उसके पूर्व छात्रों के बीच एक मजबूत समन्वय स्थापित करना है और इस संबंध में, अपने अल्मा मैटर के साथ मजबूत संपर्क बनाए रखने के लिए एक वेब-पोर्टल (https://alumni.nith.ac.in/) भी विकसित किया गया है।