
स्थापना के गौरवमयी 25 वर्ष : दिनेश अध्यक्ष, सुरेंद्र कटोच महासचिव, रणवीर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजकुमार बने प्रेस क्लब हमीरपुर के कोषाध्यक्ष
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
प्रेस क्लब हमीरपुर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुरेंद्र कटोच को महासचिव, रणवीर ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजकुमार सूद को प्रेस क्लब हमीरपुर के कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारियां सौंपी गई है। वहीं स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित होगा। प्रेस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष दिनेश कंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।
प्रेस क्लब के इस रजत जयंती समारोह में क्लब के सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा। दिनेश कंवर ने बताया कि रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों , विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब हमीरपुर के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा रहा है जिसमें सभी पत्रकारों को अहम उत्तरदायित्व सौंपे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:जंगली साग खाने से यहां-वहां भागने लगे मजदूर, तीन जंगल में हुए लापता
विक्रम ढटवालिया को सिल्वर जुबली आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में प्रेस क्लब हमीरपुर के पूर्व अध्यक्षों सुरेंद्र कटोच , विक्रम ढटवालिया तथा विजय शामा ने कई उपयोगी सुझाव दिए जिन्हें ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। प्रेस क्लब की बैठक में कपिल बस्सी, अश्वनी वालिया, अनिरुद्ध डोगरा, रजनीश शर्मा, राजीव चौहान, नवनीत बत्ता, राजकुमार सूद, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, शिल्पा, मीनाक्षी, विजय कुमार, संदीप, मोहिंदर, पवन, राजकुमार, सुनील कुमार, मोहिंदर सिंह, नीलम राय व अन्य ने भाग लिया ।