
Pol Khol News Desk
लाहौल स्पीति
विश्व पटल में प्रसिद्ध एवं सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग की ओर पर्यटकों की रफ्तार कम हो गई है। लाहुल की ओर आने वाले पर्यटकों की संख्या नवंबर के पहले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह काफी कम हो गई है। आठ दिनों में मात्र साढ़े 15 हजार के करीब वाहनों ने ही अटल टनल रोहतांग को आर-पार किया। 15 नवंबर से 22 नवंबर सुबह आठ बजे तक 15548 वाहनों ने अटल टनल रोहतांग को आरपार किया। इनमें 6990 वाहन इन हो गए, जबकि 85548 वाहन टनल से होकर आउट हो गए। लिहाजा, इस सप्ताह कम वाहन अटल टनल रोहतांग से हुए है।
ये भी पढ़ें: Taste of Himachal: सर्दियों में खाएं यह मजेदार डिश
बताते चलें कि नवंबर के पहले सप्ताह की बात करें तो उस दौरान इस सीजन की पहली बर्फबारी ने देश-दुनिया के पर्यटकों को लाहुल की ओर खींच लाया था। उस सप्ताह अटल टनल रोहतांग से वाहनों के आरपार होने की संख्या 16219 पहुंच गई थी।
7883 वाहन अटल टनल होकर लाहुल के लिए इन और 8336 वाहन आउट हो गए थे। लिहाजा, पिछले आठ दिनों में लगभग 700 के करीब वाहन कम हुए। अब अगले दिनों दो-तीन अवकाश है। ऐसे में वीकेंड में पर्यटक आने की उम्मीद पर्यटन कारोबारियों को भी है। पर्यटन व्यवसायियों को उम्मीद है कि वीकेंड में पर्यटकों की संख्या इजाफा हो सकता है।
बर्फबारी का इंतजार
यदि मौसम करवट बदलता है और अटल टनल के दोनों छोरों के आसपास बर्फ गिरती है, तो पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सूचना यह भी है कि पर्यटक होटलों की ऑनलाइन बुकिंग कर रहे है, लेकिन बर्फ के बारे में भी जानकारी ले रहे है।