
सुंदरनगर : उफनती खड्ड में बहा युवक, कई घंटे बाद मिला शव
पोल खोल न्यूज़ | सुंदरनगर/ मंडी
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में खड्ड पार करते समय 20 वर्षीय युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं पाए, जिसके बाद दमकल विभाग के माध्यम से कई घंटों तक चले तलाशी अभियान के बाद युवक के शव को रतोग में खड्ड के बीच से निकाला।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रोहित कुमार सोमवार सुबह देहवी के निकट जड़ोल खड्ड को पार कर रहा था। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे बहता देख स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके, जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया और उसे रतोग में बीच खड्ड में फंसा पाया, जहां उसकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बस-बाइक हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
बताया जा रहा है कि युवक अपनी बुआ के घर आया था, जहां से वो उफनती खड्ड पार कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।