
सराज में मूसलाधार बारिश से लोग फिर हुए खौफजदा, रात को ही घर छोड़ निकले सुरक्षित जगह
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की सराज घाटी में रविवार रात से हो रही भारी बारिश से लोग फिर खौफजदा हो गए। सड़कें बाधित होने से सराज घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। घाटी की प्रमुख सड़कें और संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं फिर से ठप हो गई हैं। सराज के जरोल गासणु बाजार में सोमवार सुबह पानी घुसने से अफरातफरी मच गई। जंजैहली की बाखली खड्ड का जलस्तर बढ़ने से रविवार आधी रात को कुथाह, लंबाथाच और थुनाग के लोग घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। जरोल के लोगों ने जलस्तर बढ़ता देख अपने वाहन भी निकाल लिए। पांडवशिला के पास सड़क टूट गई और लंबाथाच कॉलेज के पास पहाड़ी दरकने से चैलचौक जंजैहली मार्ग बंद हो गया है।
पंचायत जैशला के भैचडी गांव में भूस्खलन हो रहा है। बालीचौकी की पंचायत कशौड़ में कल्हणी-पंडोह सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है। इससे कशौड़ गांव पर संकट मंडरा रहा है। लंबाथाच में बारिश के चलते जलस्तर बढ़कर कॉलेज ग्राउंड तक पहुंच गया है। पंचायत मुरहाग के प्रधान कर्म सिंह ने बताया कि मनरेगा पार्क में होने वाला भराड़ी माता (बगलामुखी) मेला स्थगित कर दिया गया है। मंडी-चैल-जंजैहली मुख्य सड़क लेहगला से थुनाग और थुनाग से जंजैहली तक कई स्थानों पर बंद हो गई है। रानाबाग, केलोधार, गाड़ागुसैन और बिलागढ़ मगरूगला छतरी से होकर गुजरने वाली सड़कें कई जगह अवरुद्ध हैं।
ये भी पढ़ें: एनएच 03 का टौणी देवी तहसील भवन के पास बना नया बाईपास बड़ी चट्टानें गिरने से बंद हुआ
जंजैहली-मगरूगला सड़क, सनारली शंकरदेहरा-रायगढ़ और जंजैहली-रायगढ़ मार्ग भी बाधित है। लंबाथाच-शैटाधार और लंबाथाच-शिल्हीबागी-कल्हनी मार्ग भी जगह-जगह बंद हो गए हैं। प्रशासन और पीडबल्यूडी की टीमें सड़कों को बहाल करने में जुटी हुई हैं।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार ने बताया की सड़कें बहाल करने की फिर से कोशिश जारी है। मशीनरी और कर्मचारी सड़क बहाली में जुटे हैं।
उधर, एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया की इलाके में जो सड़कें बहाल की थीं, वह फिर बंद हो गई हैं। लोगों की सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।