
निजी अस्पताल में प्रसूता महिला की मौत पर परिजनों का देर रात तक हंगामा
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
सदर थाना के तहत जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में प्रसूता महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों ने चिकित्सकों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने अस्पताल में देर रात तक खूब हंगामा किया। मामले में सूचना मिलते ही एसएचओ सदर यादेश ठाकुर सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाने का प्रयास करते रहे। हालांकि देर रात तक मृतक महिला के पति, सास और देवर शव को निजी अस्पताल से बाहर न निकालने पर अड़े रहे।
ये भी पढ़ें: Mandi: हिमाचल के जंजैहली में मंत्री जगत सिंह नेगी का काले झंडों से स्वागत
वहीं, महिला की पहचान चमनेड़ की लता देवी के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पति सोमनाथ का कहना है कि नौ माह की गर्भवती पत्नी को सुबह पेट में दर्द हुआ। इसे चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने महिला का चेकअप कर बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चे की हार्टबीट कम होती जा रही है। इस पर चिकित्सकों ने महिला के ऑपरेशन की सलाह दी।
ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही उन्हें बताया गया कि महिला की मौत हो गई है और बच्चा सुरक्षित है। इसके बाद अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल हो गया। पति सोमनाथ ने कहा कि उन्हें यह नहीं बताया गया था कि उनकी पत्नी की जान को कोई खतरा है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
अस्पताल में महिला के परिजनों से बातचीत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की टीम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करेगी। महिला के मायके पक्ष के लोग किन्नौर से सुबह हमीरपुर पहुंचेंगे। ऐसे में यहां पर प्रदर्शन की भी आशंका जताई जा रही है। महिला के शव को संबंधित निजी अस्पताल में ही रखा है और शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा, यहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।
वहीं, प्रवीण कुमार, सीएमओ, हमीरपुर ने कहा कि हमारे पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
उधर, भगत सिंह ठाकुर, एसपी, हमीरपुर ने बताया कि एक निजी अस्पताल में प्रसूता महिला की मौत की सूचना मिली थी। नवजात बच्चे को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है। विशेषज्ञों की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।