
सराज त्रासदी : अपनी पॉकेट मनी बचा बारी के बच्चों ने सराज भेजी आपदा राहत राशि, कहा – यह राशि उनकी नई कॉपियां खरीदने में आएगी काम
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सराज पीड़ितों के लिए जब महिला मंडल बारी आपदा राहत राशि एकत्रित कर रहा था तो बच्चों ने भी अपनी पॉकेट मनी बचा राहत राशि में सहयोग दिया। बारी गांव के कार्तिक चौहान, प्रयास, अभी, सचिन, रितिका, सुमित, आरव, आराध्य इत्यादि ने सराज के स्कूली बच्चों के लिए यह राशि एकत्रित की। कार्तिक चौहान का कहना है कि स्कूली बच्चों के बाढ़ में स्कूल बैग , कपड़े, कॉपियां बह गई हैं। हमने अपनी पॉकेट मनी बचा जो छोटी सी राशि सराज के बच्चों के लिए दान की है, वह उनके काम आएगी। उन्होंने सभी बच्चों से पॉकेट मनी बचा सराज के लोगों और बच्चों की मदद की अपील की है।