
चलोखर गांव में 6 दिन हुई अमृत वर्षा, पंडित विपिन शर्मा ने सुनाई प्रवचन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
पटलांदर के साथ लगते चलोखर गांव में 7 दिन तक चली भागवत कथा का समापन हो गया। पंडित विपिन शर्मा ने प्रवचन सुना कर लोगों को निहाल कर दिया। सप्ताह भर चले इस भागवत के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने ज्ञान के साथ-साथ भगवान की लीलाओं का अनुसरण किया।
ये भी पढ़ें:आधिकारिक रूप से श्रीखंड महादेव यात्रा संपन्न, बेस कैंपों से वापस बुलाए रेस्क्यू दल के सदस्य
पंडित विपिन शर्मा ने इस दौरान सभी भक्तों को सनातन धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत के सनातन धर्म को अपने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंच रहे हैं क्योंकि सनातन में जो मानसिक शांति है वह किसी भी धर्म में नहीं है। अंतिम दिन इस भागवत के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।