
धर्मशाला : अब पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कैमरे
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से शहर में स्थापित किए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरों को भी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस की ओर से इन्हें संचालित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रबंधन की ओर से 28 एएनपीआर कैमरे स्थापित किए गए हैं।
बता दें कि पुलिस ने पहले ही शहर में 32 एएनपीआर कैमरे स्थापित किए हैं और स्मार्ट सिटी के 28 कैमरे भी पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ने के बाद शहर भर में इन कैमरों की संख्या 60 पहुंच जाएगी। धर्मशाला-मैक्लोडगंज में कांगड़ा पुलिस ने 231 कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों के संचालन के लिए एसपी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिससे पुलिस कर्मियों की ओर से शहर में नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें:चलोखर गांव में 6 दिन हुई अमृत वर्षा, पंडित विपिन शर्मा ने सुनाई प्रवचन
इसके अलावा नगर निगम की ओर से भी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कैमरे स्थापित किए हैं, जिसका कमांड सेंटर चरान स्थित केंद्र में स्थापित किया है। उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्थापित 28 एएनपीआर कैमरों को पुलिस के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। इससे शहर में यातायात और बिगड़ैल चालकों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।