
राजेंद्र राणा ने फिर कहा…मित्रों की सरकार में सिर्फ मित्र खुश, जनता दुखी
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ा प्रहार किया है। हमीरपुर के होटल हमीर में वीरवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, नशाखोरी और अपराधों पर नजर रखने की बजाय सच्चाई बोलने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाने की ओर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
पूर्व विधायक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने अब ये इंतजाम तो जरूर कर दिया है कि आने वाले कई सालों तक हिमाचल में अब कोई भी कांग्रेस का नाम लेने वाला नहीं है। राजेंद्र राणा ने सीएम पर आरोप लगाया कि जनता के साथ किए गए वादे भूलकर सरकार सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि सुक्खू सरकार का जनसेवा का नारा महज दिखावा है। असल में सरकार का सारा ध्यान विपक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने और उन पर झूठे केस बनाने में है। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी नियमों के तहत ही काम करें।
ये भी पढ़ें: शिमला में बारिश से तबाही, 20 से ज्यादा पेड़ गिरे, जगह-जगह भूस्खलन
सरकारें तो आती जाती रहती है। राजेंद्र राणा ने देहरा उपचुनाव में कथित धांधलियों को लेकर कड़े प्रहार किए और बताया कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग और हाई कोर्ट में की जा चुकी है। राजेंद्र राणा ने विधायक आशीष शर्मा के चाचा पर क्रेशर को लेकर दर्ज कथित झूठी एफआईआर पर भी तंज कसे। उन्होंने फिर कहा कि मित्रों की सरकार में सिर्फ मित्र खुश हैं और प्रदेश की जनता दुखी है।