
भाजपा मंडल शहरी हमीरपुर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहीदी स्मारक हमीरपुर में किया स्वच्छता अभियान का आयोजन
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
भाजपा मंडल शहरी हमीरपुर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहीदी स्मारक हमीरपुर में स्वच्छता अभियान का आयोजन वीरवार को किया। जिसमें विधायक सदर आशीष शर्मा ने मुख्य रूप से भाग लिया एवं शहीदी स्मारक पर साफ सफाई की एवं देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद कर नमन किया। इस मौके पर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की प्रतिमा व आसपास सफाई कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, महामंत्री राजेश ठाकुर एवं तेन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: एनआईटी हमीरपुर ने 68 लाख के पैकेज के साथ शानदार शुरुआत की
तत्पश्चात विधायक आशीष शर्मा ने हीरानगर में वन विभाग हमीरपुर के 76वें वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। इस मौके पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों सहित क्षेत्र के पूर्व सैनिक मौजूद रहे।