
पोल खोल न्यूज़ डेस्क
शिमला
होटलों के किराए में 30 फीसदी और भोजन में 20 प्रतिशत तक की मिलेगी छूट
हिल्स क्वीन शिमला इन दिनों पर्यटकों से भर गया है। शहर के होटल में 40 प्रतिशत तक होटल बुक हो गए हैं। नए साल के लिए भी पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग करनाइ शुरू कर दिया है। पर्यटकों के आकर्षण के लिए होटल कारोबारियों ने विशेष ऑफर का प्रावधान कर लिया और अपनी ऑनलाइन सुविधा में यह तोहफा अंकित कर लिया है। होटल कारोबारियों ने कमरों में 30 प्रतिशत तथा खाने में 20 प्रतिशत छूट देने का फैसला लिया है। वहीं कुछ होटल कारोबारियों ने ग्रुप पर आने वाले लोगों के लिए भी विशेष छूट का प्रावधान कर लिया है। शहर में हर दिन प्रयटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को भी शहर के रिज मैदान में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। पूरा दिन ठंडी में धूप का लोग आंनद लेते रहे और बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल की पोषाकों में फोटो खिंचवाते रहे।
बाहरी राज्यों के वाहनों पर टैक्स घटने के बाद शिमला के होटल कारोबारियों ने अब सैलानियों के लिए आकर्षक पैकेज निकाले हैं। न्यू ईयर पर गाला डिनर, कैंडल लाइट डिनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फायर वर्क, डीजे नाइट समेत कई आयोजन होंगे। कई होटलों में नवविवाहित जोड़ों और अन्य दंपतियों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कई कई होटलों में बुकिंग पर 20 से 30 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। राजधानी में पिछले कुछ महिनों से पर्यटन कारोबार में लगातार गिरावट आई है। आपदा के चलते करीब तीन माह शिमला में पर्यटन कारोबार ठप रहा है लेकिन अब इसमें तेजी आने लगी है। इस बार भी वीकेंड के लिए शहर के होटलों में 50 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर लगे टैक्स घटने से भी राहत मिली है। आने वाले दिनों में बुकिंग बढऩे की उम्मीद है।
बर्फबारी देखने कुफरी पहुंचे सैलानी
कुफरी में शुक्रवार रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सैकड़ों सैलानी शनिवार को शिमला पहुंचे हैं। वहीं रविवार को भी पर्यटकों का पूरा दिन शहर में जमावड़ा लगा रहा। यह कुफरी भी गए लेकिन तब तक बर्फ पिघल गई थी। शहर के मालरोड, रिज सहित अन्य इलाकों में सैलानियों की भीड़ देखने को मिली। सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी चटक धूप का आनंद लेते दिखाई दिए।
क्या कहते हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन से न्यू ईयर पर पर्यटकों को लुभाने के लिए आकर्षक कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। साथ ही सर्दियों में बिजली और पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाए रखने का भी आग्रह किया है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने कहा कि ताजा बारिश को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार क्रिसमस तक बर्फबारी हो सकती है। इसके लिए एडवांस में बुकिंग होना शुरू हो गई है।