
नेहा वर्मा। हमीरपुर
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की मंडलीय कार्यकारिणी की बैठक प्रधान जगदेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर हमीरपुर मंडल के सभी ग्रामीणों डाक सेवक 12 दिसंबर से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक हड़ताल पर रहेंगे। मंडलीय सचिव होशियार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार व डाक विभाग हर बार ग्रामीण डाक सेवकों से सौतेला व्यवहार करता है।
सरकार स्वयं कमेटी का गठन करती है और जब उसकी रिपोर्ट आती है तो उसको लागू नहीं करती। ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों में आठ घंटे काम और पेंशन सहित अन्य लाभ प्रदान करना, नियमित कर्मचारियों के समाज 1-1-2016 से 12,24,36 वर्ष सेवा पूरी करने पर वेतन वृद्धि देना, पांच लाख ग्रेच्युटी करना, समूह बीमा पांच लाख करना, 180 दिन की छुट्टी देना शामिल है।