
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल में सोमवार 11 दिसम्बर विरोध और जश्न का दिन रहा। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया और भाजपा ने यह कह कर विरोध प्रदर्शन किए कि सरकार के पास जश्न मनाने लायक कुछ है ही नहीं।
सुक्खू सरकार का मुख्य जम्न समारोह धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में हुआ जहां प्रदेश भर से हजारों बसों में भरकर जश्न के लिए लोग पहुंचाए गए। एचआरटीसी की बसों में सवार लोगों की देखरेख के लिए पटवारी , कानूनगो और राजस्व विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगी। धर्मशाला में सुक्खू सरकार गरजी और 365 दिन की 365 उपलब्धियां गिनवाई।
ये भी पढ़ें: अब तक 19 गिरफ्तारियां; मास्टर मांइड सुभाष विदेश फरार
उधर, जिला मुख्यालयों पर भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा सरकार के जश्न कार्यक्रम का विरोध किया। राजनीतिक पारा , 11 दिसम्बर की गतिविधियों से चढ़ा जोकि इशारा कर रहा है कि यह सब आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों का हिस्सा है।
कुल मिलाकर डंके की चोट पर कहा जा सकता है कि हिमाचल में कांग्रेस इस बार कोकसभा चुनावों में भी टक्कर दे मात देने की तैयारी में है।