
नेहा वर्मा | हमीरपुर
आज संजीवनी परमार्थ न्यास द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला ताल में अति निर्धन बच्चों को स्कूली बर्दी के साथ प्रयोग होने वाले स्वैटर व शूज दिए गए ताकि बच्चे अपने आपको ठण्ड से बचा सकें । इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष बलदेव धीमान ने बताया कि न्यास 2010 से ही शिक्षा के क्षेत्र के साथ 2 अन्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे नशा निवारण, सड़क सुरक्षा आदि क्षेत्रों परमार्थ के कार्य कर रहा है।
न्यास ने पिछले 14 बर्षों में लगभग 23 लाख रूपये विभिन्न क्षेत्रों में अति निर्धन बच्चों को शिक्षार्थ प्रदान किया है। इसी वर्ष जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर से प्राप्त जिलाभर से अति निर्धन बच्चों को 85500/-रूपये शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त न्यास नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में दिव्यांग बच्चों के आप्रेशन हेतू सेवा करने के साथ-2 विभिन्न गुऊशालाओं में पल रही लावारिस गऊओं की सेवा भी न्यास कर रहा है। न्यास के अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी जिस प्रकार नशे की पकड़ में आ रही है यह समाज व देश के लिए एक गंभीर समस्या है क्योंकि अगर युवा भारत नशे की पकड़ में होगा तो भारत का भविष्य कैसा होगा। अतः सभी को इस नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा ताकि हमारा भविष्य का भारत स्वर्णमय बने ।
ये भी पढ़ें : टौणी देवी में एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर
अध्यक्ष ने नशा निवारण के साथ-साथ बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि न्यास नशा निवारण व सड़क दुर्घटनओं पर अपना जागरूकता अभियान निरन्तर चलाए हुए है। अध्यक्ष ने स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक वर्ग के सहयोग के लिए भी न्यास की तरफ से धन्यवाद किया। इस अवसर पर न्यासी उत्तम चन्द, हरबंश लाल, मोहिन्द्र राणा, जसवन्त आदि उपस्थित रहे ।