रजनीश शर्मा । हमीरपुर
विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अंतर्गत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 21 दिसंबर को गांव झनिक्कर, बराड़ा, सपनेड़ा, पंजोत, टिक्करी, दरबयार, बगवाड़ा, समीरपुर, संगरोह, बुहाणा, मतलाणा, अवाहदेवी और अन्य गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें : बडेहर शिकारी गोलीकांड : चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज