रजनीश शर्मा। हमीरपुर
सीर खड्ड के किनारे सुअर का शिकार करने गए व्यक्तियों द्वारा चलाई गोली से हुई मौत के बाद चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गोली लगने से बलवीर सिंह पुत्र मर्चु राम की मौत हो गई थी। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर भेज दिया।
मनोज, दिनेश, विपिन और कपिल पर मामला दर्ज
थाना भोरंज से मिली सूचना के मुताबिक जितेंद्र कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव व डाकघर बडेहर ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि मनोज, दिनेश, विपिन और कपिल शिकार खेलने के लिए गए थे । गोली लगने से बलवीर सिंह पुत्र मर्चु राम की मौत हो गई । चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 234/2023 धारा 25/54-59 आर्म्स एक्ट और 304 आईपीसी में दर्ज कर पुलिस छानबीन और कार्यवाही कर रही है।