रजनीश शर्मा । हमीरपुर
नादौन के बदारन पंचायत के जसोह गांव में गत रात मामा के घर गए एक भांजे पर अज्ञात लोगों ने तेजधार चीज से हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब भांजा रात के समय घर से बाहर निकल फोन सुन रहा था।
नादौन पुलिस स्टेशन में इस तरह का मामला राहुल पुत्र कश्मीर सिंह गांव शांतला तहसील रक्कड़ उम्र 25 साल की शिकायत पर दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मामा के घर पंचायत बदारन के गांव जसोह में आया हुआ था। शिकायत पत्र के अनुसार रात के समय वह घर से बाहर निकल मोबाइल सुन रहा था।
ये भी पढ़ें: कोहरे का अलर्ट, कुछ दिन रहेगा मौसम साफ, फिर बारिश और बर्फबारी के आसार
इतने में दो-तीन अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और किसी तेज धारदार चीज से हमला कर दिया। इस हमले से राहुल के शरीर पर चोटें पहुंची हैं। शिकायत के बाद नादौन पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 4/2024, 4 जनवरी को आईपीसी की धारा 323, 324, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।