रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बड़सर पुलिस ने एक कार की तलाशी के दौरान दो युवकों से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार रजत संख्यान पुत्र रमेश चन्द गांव कराह उम्र 30 साल और कार्तिक शर्मा पुत्र बाबू राम गांव लखोह (बल्ह बिहाल) उम्र 25 साल कार में सफर कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: मामा के घर गया था भांजा, रात को घर से बाहर सुन रहा था फोन, अज्ञात लोगों ने तेजधार चीज से कर दिया हमला
पुलिस ने जब रोककर तलाशी ली तो कार से 5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 01/2024 दिनांक 4 जनवरी, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।