पोल खोल न्यूज़ डेस्क
हमीरपुर
जिले के व्यावसायिक कोर्स संचालित 72 स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। स्कूलों को गतिविधियों का आयोजन करने के लिए 1.26 करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। बजट जारी न होने के मुद्दे को छह जनवरी के अंक में प्रमुखता से उठाया गया था। इसका विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग ने शनिवार देर शाम को ही स्कूलों को बजट राशि जारी कर दी है। बजट मिलने के बाद अब स्कूलों में विद्यार्थियों व्यावसायिक विषय से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा
छह माह पूर्व अगस्त 2022 में जिला हमीरपुर के व्यावसायिक कोर्स संचालित करने वाले 72 स्कूलों के लिए 1.40 करोड़ रुपये की बजट राशि स्वीकृत हुई थी। मगर अभी तक यह राशि स्कूलों में नहीं पहुंच सकी थी। इससे स्कूलों में व्यावसायिक विषयों के विद्यार्थियों की शैक्षणिक भ्रमण सहित अन्य गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। वहीं, गतिविधियों को संचालित करने के लिए बजट न मिलने के पीछे अध्यापक शिक्षा निदेशालय से बजट जारी न होने का तर्क दे रहे थे। इसके चलते अभिभावकों सविता राणा, रामलाल, प्रतीक, अश्वनी, अशोक, हेमराज, संदीप, बबली, सपना आदि ने विभाग से स्कूलों को बजट राशि जारी करने की मांग की।
अभिभावकों की मांग पर विभाग ने स्कूलों को बजट राशि जारी कर दी है। बजट राशि से स्कूलों में मार्च माह तक विभिन्न व्यावसायिक कोर्स से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। उधर, इस बारे में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर के मीडिया समन्वयक भवानी सिंह ने कहा कि जिले के 72 स्कूलों को व्यावसायिक कोर्स के लिए 1.26 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। बजट राशि से स्कूलों में विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा।
स्कूलों में इन ट्रेड्स में करवाई जा रही है पढ़ाई
जिला हमीरपुर के 72 स्कूलों में व्यावसायिक विषयों में ऑटोमोटिव, हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, आईटीएस (सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं), बीएफएसआई (वित्तीय सेवाएं और बीमा), रिटेल, इलेक्ट्रानिक्स और हार्डवेयर, प्लंबर, एपीपीएआरईएल (परिधान), शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एंड वेलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।