पोल खोल न्यूज़ डेस्क
अवाहदेवी (हमीरपुर)
प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल माध्यम से नई एडहॉक कमेटी का गठन किया गया। इसमें संगठन के हर जोन के प्रधान तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अभियंताओं ने निर्णय लिया कि जल्द ही कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जाएंगे।
संगठन के महासचिव अनिल चौहान ने कहा कि तब तक के लिए प्रधान एवं उप प्रधान का कार्यकाल आगामी छह माह के लिए बढ़ाया जाता है तथा रिक्त पदों को सर्वसम्मति से भरा गया है। इसमें दीपक चौहान एवं संजय कुमार प्रधान तथा उपप्रधान के पद पर आगे भी कार्य करते रहेंगे। अतुल चंबयाल को अतिरिक्त महासचिव, विकेश धीमान को प्रकाशन सचिव, सौरभ सूद, दिनेश ठाकुर को संयुक्त सचिव, पवन कुमार, अभिषेक गुलेरिया को संयुक्त सचिव वित्त, संजीव शर्मा को संगठन सचिव तथा अभिषेक ठाकुर को ऑडिटर नियुक्त किया गया।
महासचिव ने कहा कि पंकज राणा सचिव वित्त तथा आशीष चौहान मुख्य संगठन सचिव पर बने रहेंगे। संगठन के सभी सदस्यों ने बिजली बोर्ड की वित्तीय हालत पर चिंता जताई तथा सभी सदस्यों से आग्रह किया कि विद्युत बोर्ड अभियंता एवं कर्मचारी ज्वाइंट फ्रंट के साथ हर मांग पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें। संगठन सदस्य ज्वाइंट फ्रंट की स्थायी एमडी तथा ओपीएस बहाली की मांग पूरी न होने तक इसी तरह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।