रजनीश शर्मा। हमीरपुर
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में दान देने वालों का सिलसिला जारी है। गाँव दरकोटी के 1997 में सेना के तोपखाना यूनिट से सेवानिवृत सूबेदार मेजर देश राज कतना ने पाठशाला के विकास के लिए 18 हज़ार रूपए की राशि प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा को दानस्वरूप भेंट की 1963 में इसी पाठशाला के छात्र रहे देश राज ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी कमला देवी की प्रेरणा से यह राशि स्कूल को भेंट करने का मन बनाया वहीँ उनकी धर्मपत्नी का कहना था कि वो अक्सर अपने पोते आर्यन व् पोती नैंसी से स्कूल में चल रहे कामों के बारे में सुनते थे।
ये भी पढ़ें: AIIMS Bilaspur : सीनियर रेजिडेंट के भरे जाएंगे 53 पद, जानें आवेदन और साक्षात्कार की तिथि
ऐसे में उन्हें भी यह विचार आया कि क्यूँ न हम भी कुछ योगदान करके आने वाली पीढ़ियों के सामने उदाहरण पेश करें जिसके चलते हमने यह निर्णय लिया प्रधानाचार्य ने समस्त बच्चों ,अध्यापकों , अभिभावकों एवम पाठशाला प्रबंधन समिति की ओर से इस अमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। वहीँ पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमन मल्कानिया ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग स्थानीय लोगों का मिलता रहेगा ताकि पाठशाला की तस्वीर बदली जा सके इस अवसर पर, सतीश,कृष्ण , पवन ,संजय,संजीव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे l