पोल खोल न्यूज़ डेस्क
ऊना
जल शक्ति विभाग ऊना सर्किल के अधीक्षण अभियंता के नया कार्यालय को जल्द भवन मिलेगा। इसके लिए सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। बुधवार को ऊना जिले के प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरोली-रामपुर पुल के पास रामपुर में शाम 04:30 बजे जल शक्ति विभाग के सर्किल कार्यालय भवन के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। कार्यालय भवन के निर्माण पर 3.26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके बाद यहीं से जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता स्तर के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बता दें कि अभी तक अधीक्षण अभियंता का कार्यालय मिनी सचिवालय के पुराने भवन में चल रहा है। यहां से इसे शिफ्ट करने के लिए कहा गया था। मगर नई जगह शिफ्ट करने पर स्पेस कम होने के चलते उपमुख्यमंत्री ने नई जगह भूमि तलाशने के लिए कहा था।
इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने हरोली रामपुर पुल के पास रामपुर में करीब 19 कनाल भूमि चयनित की है। यहां पर अब कार्यालय बनाया जाएगा। नए भवन में सर्किल के करीब 40 से ज्यादा कर्मचारियों-अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। हाल ही में रामपुर स्थित इस भूमि को विभाग के नाम कर दिया गया है।
पंडोगा में आईटीआई भवन का करेगा लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार 10 जनवरी को जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह 10 बजे गोंदपुर में लालूवा-गोंदपुर रोड़ पर निर्मित रेन शेल्टर, 10:30 बजे पुलिस स्टेशन टाहलीवाल, 11ः00 बजे न्यू राजकीय कॉलेज कैंटीन बीटन, 11ः30 बजे पुबोवाल में जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, 11ः45 बजे आईटीआई भवन पुबोवाल और दोहपर 12ः15 बजे सामुदायिक केंद्र हीरां का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2ः45 बजे हरोली से किरतपुर-मनाली फोरलेन होते हुए वाया एम्स बिलासपुर-शिमला बस सेवा को औपचारिक तौर हरी झंडी दिखाएंगे। इसके उपरांत 03:15 बजे नव निर्मित आईटीआई भवन पंडोगा और 03:45 बजे भदसाली में ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।