
Diksha Thakur | Pol Khol News Desk
नागेश्वर महादेव कुड / मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत लडभड़ोल के कुड नामक (नागेश्वर महादेव) स्थान में भगवान शिव के शिवलिंग प्राकृतिक रूप से एक गुफा में विराजमान हैं। इन शिवलिंगों में प्राकृतिक रूप से जलधारा गिरती रहती है जोकि अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है।
कई शिवलिंग हैं यहाँ
इस गुफा में भगवान शिव के कई लिंग विराजमान हैं, जिन्हें देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। सदियों पुराने इस शिवलिंग गुफा की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।
किवदंती के अनुसार जब -जब सूखे सी स्थिति होती थी तो आसपास के गाँवों के लोग बारिश की मन्नत लेकर यहाँ आते थे। महादेव की कृपा से भक्तों की मन्नतें पूरी भी होती थीं।
ये भी पढ़ें: Temple Of Himachal : बरसाती उफान भी कुछ नहीं बिगाड़ पाता इस मंदिर का
जब लोगों की मन्नत हुई पूरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 1957-58 में जब लगातार तीन महीनों से कोई बारिश नहीं हुई तो मई महीने में एक बार सूखा पड़ने की स्थिति पैदा हो गई तो एक हफ्ता पहले सभी को सूचना दी गई कि सभी गावों के लोग रविवार के दिन (गड्डू ढालना) आयेंगे। इस प्रकार आस -पास के सभी लोग तथा भड़ोल स्कूल के छात्र कुल मिलाकर लगभग तीन चार सौ लोग अपने घर से बर्तन लेकर आए तथा साथ लगती खड्ड से पानी लाये और प्रकृतिक रूप से स्थापित शिवलिंग के ऊपर डालते रहे तथा जैसे ही शिवलिंग में चढ़ रहा पानी नीचे स्थित उसी खड्ड में पहुंचा तो एकदम घने काले बादल छा गये और बारिश होने लगी। तभी से यह स्थान और विख्यात हो गया।
ये भी पढ़ें: Temple Of Himachal : इस मंदिर में पत्थर से निकले पानी का बंटता है प्रसाद
लोगों ने देखा शिव का साक्षात चमत्कार
बारिश शुरू होते ही सैंकड़ों लोगों ने इस पवित्र स्थान में भगवान महादेव का साक्षात चमत्कार अनुभव किया तथा अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। इस प्रकार यह स्थान स्थानीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन गया।