
नादौन (हमीरपुर)। रजनीश शर्मा ।
पुलिस थाना नादौन के तहत दो दिन पूर्व नादौन के कोहला गांव में करीब डेढ़ किलो चरस के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नशे की आपूर्ति करने वाले तीसरे व्यक्ति को भी धर दबोचा है। हमीरपुर पुलिस ने कुल्लू जिले के सैंज से एक अन्य आरोपी को पकड़ा है। नादौन पुलिस ने दबिश देकर शनिवार देर रात को 43 वर्षीय परिपत गांव सरन सैंज को उसके घर में दबोचा है। परिपत ने ही नादौन से पकड़े दो आरोपियों बचन सिंह और अशोक कुमार को 1.400 किलोग्राम चरस की यह खेप करीब 90,000 रुपये में बेची थी। अब पुलिस परिपत से आगामी पूछताछ कर रही है।
बच्चन सिंह व अशोक कुमार जब सैंज से चरस की खेप कार में रखकर ला रहे थे तो बुधवार तड़के थाना प्रभारी नादौन कुलदीप पटियाल की अगुवाई में एनएच अंब पर कोहला गांव के निकट लगाए गए नाके के दौरान पकड़े गए। पुलिस ने कार की डिक्की की पैकिंग के अंदर छुपा कर रखी करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की थी। गुप्त सूचना के आधार पर नादौन पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में पकड़े गई चरस का मूल्य बाजार में करीब दो लाख रुपये आंका गया था। आरोपियों को पकड़ने के बाद अब उन्हें चरस बेचने वाले को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस मामले की आगे छानबीन कर रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।