
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पुलिस मेडल पाने वाले भी क्रिप्टो करेंसी मामले में कथित एजेंट की भूमिका में पाए गए हैं। एसआईटी (पुलिस के विशेष जांच दल) ने रविवार को छुट्टी के दिन जिला हमीरपुर में इस मामले में संलिप्त 25 एजेंटों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने ठगी के मामले में संदिग्ध पाए इन लोगों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, बैंक डिटेल समेत अन्य संपत्तियों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है। एसआईटी के अधिकारी उस समय भौचक्के रह गए जब उन्होंने इस मामले में संलिप्त एजेंटों के घर पर पहुंचकर उनके पास महंगे आईफोन, महंगी लग्जरी गाड़ियां और आलीशान मकान देखे। जांच में यह भी सामने आया है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाने वाले कुछ एजेंटों ने विदेशों के टूअर भी किए हैं। कुछेक ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे महंगी दरों पर जमीन खरीदी है।
एसआईटी के पास सैकड़ों शिकायतें पहुंची हैं। इसमें शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि वह भोलेभाले थे और उन्हें कम समय में पैसे दोगुने होने का लालच दिखाकर निवेश करवाया गया। कुछ लोगों ने तो अपनी जमीन तक बेचकर इस गोरखधंधे में निवेश किया है। इसमें पुलिस विभाग, होमगार्ड, वन विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों, नगर परिषद और पंचायत के प्रतिनिधियों समेत बड़े कारोबारियों ने लोगों से निवेश करवाकर मोटे पैसे कमाए हैं। हमीरपुर के पुलिस जवान भी निशाने पर हैं, जो अब पदोन्नत होकर अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं। एक पुलिस जवान तो इस मोटी कमाई के चक्कर में पुलिस विभाग की नौकरी छोड़ चुका है। उसे बीते माह चंडीगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हमीरपुर में पुलिस विभाग के विशेष विंग में सेवारत रहे पुलिस जवान और महिला कांस्टेबल के घरों पर भी एसआईटी ने जांच की है। इन मामलों में कुछ ऐसे पुलिस जवान भी शामिल हैं, जिन्हें विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। उधर, डीआईजी उत्तरी क्षेत्र कांगड़ा स्थित धर्मशाला अभिषेक दुल्लर ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी है। इस मामले में शिमला पुलिस निदेशालय से ही मीडिया को विस्तृत सूचना दी जा सकती है।
एसआईटी ने इन जगहों पर दी दबिश
सुजानपुर/नादौन/बिझड़ी(हमीरपुर) सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर दो, वार्ड नंबर छह, पंचायत री और दाड़ला इन तीन चार स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी। सुजानपुर शहर में एसआईटी की जांच पड़ताल के दौरान सदर थाना प्रभारी ललित महंत, नगर परिषद सुजानपुर की अध्यक्ष सुनीता देवी, उपाध्यक्ष पवन कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। नादौन विस क्षेत्र के तहत नादौन सदर, भूंपल, रंगस, बटरान, लाहड़, बदेहडा, जोलसप्पड़, नौहंगी से पूर्व में चंडीगढ़ पुलिस की ओर से गिरफ्तार पुलिस कर्मचारी के सहयोगियों के घरों पर क्रिप्टो करेंसी मामले में दबिश दी। हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर दस, पक्का भरो, मटाहनी, डुग्घा, भिड़ा, मोरसू सुल्तानी पंचायत, गांव व डाकघर नैन तहसील बड़सर, गांव व डाकघर धंगोटा तहसील बड़सर, चकमोह तहसील बड़सर, गांव चौकी जट्टा, गांव तरोपका, गांव पुटाड़ा डाकघर खग्गल, बिझड़ी, गांव लाहड़ कोटलु डाकघर सुधियाल, गांव समलेहड़ा तहसील बड़सर, गांव सेहली डाकघर कड़साई तहसील बड़सर आदि स्थानों पर दबिश देकर रिकॉर्ड कब्जे में लिया।