रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर एक पत्र लिखकर कई मुद्दे उठाए हैं। पत्र की भाषा में जहां सीएम से मसले हल करने के लिए रिक्वेस्ट है वहीं राजनीतिक पंडित इस भाषा को सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट के रूप में देख रहे हैं । वहीं राजेंद्र राणा का कहना है कि वह जनता द्वारा चुने हुए विधायक है। जनता तथा अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सरकार तक पहुंचाना उनका दायित्व है। राजेंद्र राणा इन मुद्दों को विधानसभा के अंदर और बाहर पहले भी उठा चुके हैं । कांग्रेस संगठन , विधायकों और सरकार के बीच बढ़ती तल्खी के बीच इस पत्र ने अचानक फिर से राजनीतिक चर्चाओं को जोर दे दिया है।
आइए पहले देखते हैं क्या है इस पत्र की भाषा शैली :-
परम सम्माननीय मुख्यमंत्री जी,
जय हिंद
आपको प्रदेश का नेतृत्व करने का सौभाग्य हासिल हुआ है और प्रदेश की जनता को आपसे वहुत सारी उम्मीदें हैं. आपने “सुखाश्रय” जैसी एकदम नई योजनाएं शुरू की हैं जो एक अच्छा कदम है। आपने व्यवस्था परिवर्तन का भी जय घोष किया है।
मान्यवर, आपकी इसी संवेदनशीलता को मध्य नजर रखते हुए मैं आपका ध्यान कुछ विषयों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं और इस वारे में मैं कई बार आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी आग्रह कर चुका हूं. आपको स्मरण भी होगा।
1. हिमाचल प्रदेश का वेरोजगार तवका प्रदेश में हमारी सरकार बनने के 14 महीने वाद भी वही उम्मीद से, वही अधीरता से और वेचैनी से अपना सपना और कांग्रेस पार्टी का वायदा पूरा होने का इंतजार कर रहा है. हम विपक्ष में रहते हुए भी लगातार युवाओं की आवाज सदन में बुलंद करते रहे हैं. हमें सत्ता में लाने में हर तबके का विशेष रूप से योगदान है लेकिन युवाओं ने वढ़-चढ़कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है. हमने हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और प्रदेश का युवा वर्ग उस वायदे के पूरा होने का वही वेसत्री से इंतजार कर रहा है।
परम आदरणीय मुख्यमंत्री जी, पिछले लंबे समय से जो भर्तियों के परिणाम रुके हुए हैं और जिन युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अव वेचैन हैं और बड़ी अधीरता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से बहुत से युवा ओवर एज हो रहे हैं और वे इस बात से चिंतित हैं कि आयु की सीमा लांघने के कारण कहीं वे सरकारी नौकरी के लिए अपात्र ना हो जाएं. हम विपक्ष में रहते हुए लगातार इन युवाओं के हितों की पैरवी करते रहें हैं और अव युवा हताश होने लगे हैं. जनप्रतिनिधि होने और प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते सैंकड़ों ऐसे युवा मुझसे और पार्टी के अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर भर्तियों का रिजल्ट तुरंत निकालने की मांग करते हैं और हमारे विधायक सायी भी इस वारे युवाओं की मांग को लेकर अक्सर चर्चा करते हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि हमीरपुर स्थित अधीनस्य चयन वोर्ड को तुरंत वहाल करके युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खोले जाएं. सैंकड़ों युवाओं ने वहुत मेहनत करके पेपर दिए हैं और अव लंबे समय तक उनके रिजल्ट रोके रखना तर्क संगत नहीं है, युवाओं का हम पर भरोसा धीरे-धीरे टूट रहा है और उनके सत्र का पैमाना छलक रहा है. उम्मीद है कि आप एक संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के नातेइस बारे में त्वरित निर्णय लेंगे ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें: मुसीबत : कोट में तिरपाल डांप चल रहा एनएच का काम
2. पिछली सरकार के समय से ही हजारों युवा करुणा मूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने भी विपक्ष में रहते हुए लगातार उनके हक की आवाज उठाई थी. उनके पक्ष में फैसला किया जाना समय की मांग है. जिन परिवारों के सदस्य सरकारी नौकरी में थे, उनके अंसमय इस संसार से चले जाने के वाद महंगाई के इस दौर में परिवार चलाना कई परिवारों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे परिवारों की नजरें आप पर टिकी हुई हैं. वैसे भी विभिन्न विभागों में अलग-अलग कैटेगरी के कई पद खाली पड़े हैं। उम्मीद है कि आप इस वारे सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर ऐसे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
3. परम आदरणीय मुख्यमंत्री जी, आपने मेरे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल 5 मार्च को होली महोत्सव पर मंच से कुछ घोषणाएं की थीं. मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं पत्थर की लकीर होती हैं. आपने नुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टोनी देवी में डिग्री कॉलेज खोलने और सुजानपुर अस्पताल की वेड क्षमता को 50 से बढ़कर 100 बेड करने क्या ऐलान किया था और कैबिनेट से इसे मंजूरी भी मिल गई है। लेकिन सिविल अस्पताल तुजानपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी बहुत जरूरी है और इस वारे मैं आपसे कई बार व्यक्तिगत रूप में मिलकर आग्रह भी कर चुका हूं। प्रदेश में कई जगह सिविल हॉस्पिटलों में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जा चुके हैं । आपसे एक बार फिर पुरजोर आग्रह है कि सुजानपुर सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी अविलंब की जाए ताकि जनता इनसे लाभान्वित हो सके.
ये भी पढ़ें: दिल के मरीजों को जल्द मिलेगी राहत, एम्स में शुरू होगी कैथ लैब
आपने तुजानपुर में जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग का डिवीजन फिर से खोलने, सुजानपुर में बस अड्डे के निर्माण, सुजानपुर के डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी और अर्थशास्त्र में एम. ए. की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की थी और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता यह सारी घोषणाएं पूरा होने का वही बेसब्री से इंतजार कर रही है. इसलिए आपसे एक बार फिर से बहुत ही विनम्र आग्रह है कि आप अपनी इन घोषणाओं को मूर्त रूप प्रदान करके सुजानपुर हल्के की जनता की इच्छाओं की पूर्ति करें. आप इन तथ्य से तो अवगत ही हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्तासीन करने में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी अहम योगदान रहा है।
आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस पत्र में जो तमाम विंदु मैंने आपके समक्ष रखे हैं, वे समय की मांग हैं और इन्हें अमलीजामा पहनाए जाने से पार्टी की साख भी मजबूत होगी और आपका नेतृत्व भी मजबूत होगा।
शुभाकांक्षी
(राजेंद्र राणा) कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस एवं विधायक, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र
…………………………………..
यह पत्र 30 जनवरी 2024 को अपने ऑफिशियल लेटर पैड पर लिखा गया है जिसपर विधायक राजेंद्र राणा के हस्ताक्षर भी हैं।