रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, निजी क्षेत्रों में युवा शोषण का शिकार हो रहे हैं प्रदेश कर्जे में डूब रहा है लेकिन इन मुद्दों से दूर हट भाजपा और कांग्रेस को अब गांव याद आने लगे हैं। हिमाचल कांग्रेस सरकार का कार्यक्रम “सरकार गांव की ओर” तथा भाजपा का “गांव चलो अभियान” इन दिनों खूब चर्चा में है। लोकसभा चुनावों की आहट के साथ ही हिमाचल के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल गांव की ओर चल पड़े हैं। आखिर जनता से जुड़े स्वास्थ्य , रोजगार, महंगाई, नशा, इंसाफ में देरी, एनएच और फोरलेन निर्माण से जुड़ी पेचीदगियां कब सुनी जाएंगी ???
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन की गोईस पंचायत से किया था । पूर्व भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश में जन मंच का आयोजन किया जाता था, जबकि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को अब इसका तोड़ माना जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाती और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया जाता। वहीं, पंडाल में सरकारी विभागों के इन स्टॉल पर कांग्रेस पार्टी के झंडे भी नजर आते हैं जिस भी विधान सभा क्षेत्र के गांव में सरकार गांव के द्वार पहुंचती है, रास्ते में उस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक या फिर अन्य कांग्रेसी नेताओं के सैंकड़ों बैनर स्वागत करते नजर आते हैं। आर्थिक कमजोरी का असर इन कार्यक्रमों में कहीं भी नजर नहीं आता।
ये भी पढ़ें: हिमाचल : सड़क सुविधा से जोड़ी जाएंगी 2321 बस्तियां, टेंडर आवंटन शुरू
उधर भाजपा ने गांव चलो अभियान के बारे में कहा कि पार्टी का गांव चलो अभियान उसके वोट शेयर को बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा के नेताओं का कहना है कि भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत लाखों पार्टी कार्यकर्ता देश के सभी गांवों में मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन मांग रहे हैं। भाजपा लोगों तक संपर्क बनाने में फिलहाल आगे जबकि कांग्रेस अभी अपने विधायकों को ही संतुष्ट करवाने में जुटी है।
ऐसे में आम मतदाता जो पहले जुमलों और गारंटियों के नाम से भ्रमित होता रहा एक बार फिर सरकार गांव की ओर और गांव चलो अभियान के बीच मृगतृष्णा का आभास महसूस कर रहा है। केंद्र में कमजोर विपक्ष और नेतृत्व हीन विपक्ष के आगे भाजपा इस वक्त प्रचार और प्रसार में काफी आगे है। आने वाले एक माह में तस्वीर और साफ हो जाएगी।