धर्म/अध्यात्म। पोल खोल न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में स्थित वृन्दावन एक महत्वपूर्ण धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल है। वृन्दावन भगवान श्रीकृष्ण की लीला से जुड़ा है। वृंदावन में एक ऐसा मंदिर है जो अपने आप ही खुलता है और बंद होता है। इस मंदिर को रंगमहल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि निधिवन परिसर में स्थित रंगमहल में भगवान श्रीकृष्ण रात्रि में शयन करते हैं। मंदिर में हर रोज प्रसाद के तौर पर माखन-मिश्री रखी जाती है। इसके अलावा भगवान कृष्ण के सोने के लिए पलंग भी रखी जाती है। सुबह जब मंदिर खोला जाता है, तो ऐसा लगता है कि इस बिस्तर पर कोई सोया था और प्रसाद भी ग्रहण किया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अंधेरा होते ही इस मंदिर के दरवाजे अपने आप ही बंद हो जाते हैं।
इतना ही नहीं मंदिर में रोज भगवान का बिस्तर भी लगाया जाता हैं. पुजारियों की मानें तो सुबह बिस्तर की सिलवटें देखने से प्रतीत भी होता है कि यहां भगवान रात में आराम करते हैं।
ये भी पढ़ें: Temple Of Himachal: ऋषि पराशर की तपोस्थली में आज भी होता है दैवीय शक्ति का अहसास
वहीं इस मंदिर के पास एक निधि वन भी है. जोकि बहुत ही रहस्यमयी जगह मानी जाती है. लोगों का कहना है कि इस वन में रात को भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रास रचाने आते हैं।
इन रहस्यों को उजागर करने के कई बार प्रयास भी हुए लेकिन कोई न कोई अनहोनी हो जाती। लोगों की आस्था और धार्मिक निष्ठा से जुड़े इस रहस्य को विदेशी भी बड़े अजब गजब तरीके से देखते हैं ।