पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
नशा तस्करों पर जिला सिरमौर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चरस और नशीली दवाएं जब्त की है। दोनों मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पहले मामले में पुलिस थाना शिलाई की टीम ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिला शिमला से ताल्लुक रखता है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी मंगत राम के कब्जे से 1.093 किलोग्राम चरस बरामद की। आरोपी शिमला जिले का निवासी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : एम्स बिलासपुर में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी
वहीं, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 13 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, मामले में आगामी जांच जारी है।
वहीं, दूसरे मामले में 576 नशीले कैप्सूल के साथ पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने बायरी के नजदीक नाहन की तरफ से आ रहे स्कूटी चालक इंद्र सिंह और स्कूटी सवार अरुण धीमान को रोककर तलाशी ली। इस दौरान दोनों के कब्जे से पुलिस ने 576 नशीली कैप्सूल बरामद किए।
एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।