संजय कुमार । ऊहल
ऊहल, भटेड, ऊटपुर, पुरली, क्षेत्र में भी उल्टी दस्त के मरीज बढ़ते जा रहें है।कुछ मरीज उहल, उटपुर व सिविल अस्पताल टॉणी मै मरीज भर्ती हुए है। कुछ मरीज निजी अस्पतालो मै अपना इलाज करवा रहें है।
ये भी पढ़ें : टौणी देवी क्षेत्र में हालात बिगड़े, 300 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हॉस्पिटल पहुंचे, 15 दाखिल
ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग पर गंभीर आरोप लगाए है की उन्हें गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है।इस पानी को पीने से उल्टी दस्त हो रहें हैँ। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राकेश का कहना है की सभी पंचायतों में बने टैंको के सैंपल लिए जा रहें है और सफाई भी करवाई जा रही है।