जल शक्ति विभाग और हेल्थ विभाग ने भरे पानी के सैंपल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
टौणी देवी क्षेत्र के पांच से अधिक गांव उल्टी दस्त की बीमारी की चपेट में आने के बाद हॉस्पिटल पहुंचने वाले मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है। अस्पताल में भारी संख्या में मरीजों का पहुंचना जारी है। अधिकतर मरीज ग्वारडू , लोहखर , टौणी देवी, चाहड़, टपरे, बारी , महाड़े , घलोट , सिसवा , भारी, खंदेहड़ा, लडयोह, झनिककर गांवों से संबंधित हैं । मरीजों का कहना है कि पिछले तीन दिन पहले उन्हें उल्टी दस्त अचानक लग गए। सभी मरीजों ने जल शक्ति विभाग के पेयजल टैंकों पर सवाल उठाए।
सोमवार को जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में उतरी रहीं। जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से पानी के सैंपल भरे हैं। इनमें कुछ सैंपल पुराने जल स्त्रोतों , खातरियो इत्यादि के भी भरे गए हैं। जल शक्ति विभाग के बारी सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता नितिन भारद्वाज के मुताबिक कुल छह सैंपल बारी के टैंकों और मंदिर की खातरी के भरे गए हैं । रिपोर्ट आने पर ही असली स्थिति का पता चलेगा । उधर जल शक्ति विभाग ने अपने सभी पेयजल टैंकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया है।
ये भीं पढ़ें: आज का इतिहास : इटली में एटना ज्वालामुखी फटने से 15,000 लोगों की मौत
आपको बता दें कि इस क्षेत्र के कई गांव में पानी पीने के बाद यह लोग डायरिया की बीमारी से ग्रसित हो गए। सिविल अस्पताल टौणी देवी में 15 लोगों को भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है अब तक 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि कुछ लोग प्राइवेट क्षेत्र में भी उपचार करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी रिपोर्ट मिलते ही स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर इन गांवों में भेजी ।
बीएमओ डॉक्टर अवनीत शर्मा का कहना है कि लोगों से बात की गई है स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। इसे डायरिया फैलने की बात नहीं कहा जा सकता क्योंकि मरीज कम है। कर्मचारियों को गांव में भेजा गया है जहां लोगों को दवाइयां वितरित की जा रही है स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है।