भ्रामक प्रचार पर कठोर कार्यवाही करे आयोग : एनसीपी
संजय कुमार | हमीरपुर
एनसीपी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने राजनीतिक चंदे पर India alliance द्वारा फैलाये जा रहे गलत प्रचार पर निंदा व्यक्त कि है डोगरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर एक विज्ञापन में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की एक कंपनी द्वारा भाजपा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) द्वारा पैसे को चंदे के रूप में लेने की बात को लिखा गया है जोकि जांच करने पर पाया गया कि गलत है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए डोगरा ने कहा की जिस ” हब पावर कंपनी ” को पाकिस्तान का बताया गया है असल में वह कंपनी पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रजिस्टर्ड है और 2018 से पोर्टल पर है। लेकिन एक जैसे नाम का दुरूपयोग करके कांग्रेस और उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं जोकि निंदनीय है।
ये भी पढ़ें: मतदाताओं के लिए मददगार बनेंगे निर्वाचन आयोग के चार एप
डोगरा ने ऐसी गलत हरकतों के लिए भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा है ताकि लोकसभा चुनावों में यदि विपक्षी दल और उनके सहयोगी NDA और उनके सहयोगी दलों नेताओं तथा उनके परिवार के ख़िलाफ़ झूठे व भ्रामक प्रचार करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।
एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक चंदे की पार्दर्शिता होनी चाहिए और हम भी इसे मानते हैं लेकिन चंदे की आढ़ में गलत आरोप लगाकर प्रचार करना सही नहीं है।