हिमाचल के बागी विधायकों की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाईः अयोग्य ठहराने के स्पीकर के फैसले को दी चुनौती; स्टे लगाने की गुहार
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सुजानपुर और बड़सर के बागी विधायकों सहित हिमाचल प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले कांग्रेस के 6 विधायकों को आज सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने की उम्मीद है। इनकी अयोग्य घोषित करने के केस में आज सुप्रीम कोर्ट (SC) में सुनवाई होगी। इन विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के अयोग्य ठहराने के आदेश को SC में चुनौती दी है। उधर, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने अयोग्य ठहराए इन विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव की घोषणा कर दी है।
ECI के अनुसार, लाहौल-स्पीति, बड़सर, गगरेट, धर्मशाला, सुजानपुर और कुटलेहड़ सीट खाली है। लिहाजा इन पर उप-चुनाव तय हैं। मगर बागी विधायकों ने स्पीकर के ऑर्डर को असंवैधानिक बताते हुए उनकी सदस्यता बहाल करने और स्पीकर के ऑर्डर स्टे करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: भ्रामक प्रचार पर कठोर कार्यवाही करे आयोग : एनसीपी
तीन जजों की बेंच में लगा केस
SC में न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने पिछली सुनवाई में अपीलकर्ता पक्ष से पूछा कि हिमाचल हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? इस पर याचिकाकर्ता पक्ष के वकील ने रेयर केस बताते हुए SC आने की बात कही।