भाजपा विधायकों पर सदस्यता गवाने की तलवार लटकी, आज देना है नोटिस का जवाब; 9 एमएलए पर कार्रवाई की तैयारी
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
कांग्रेस के छः विधायकों के निष्कासन के बाद अब भाजपा के नौ विधायकों पर भी सदस्यता गवाने की तलवार लटक गई है। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 9 विधायकों पर कार्रवाई की तैयारी है। विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने इन विधायकों को प्रिवलेज और कंटेंप्ट का नोटिस जारी कर रखा है। भाजपा विधायकों को आज इस नोटिस का जवाब देना है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आज भाजपा विधायक दल की मीटिंग बुलाई है।
भाजपा विधायकों को यह नोटिस विधानसभा के रूल्स आफ बिजनेस के रूल 79 के तहत प्रिवलेज कमेटी की शिकायत पर दिया गया है। ये शिकायत कांग्रेस के नाहन से विधायक अजय सोलंकी ने की है। शिकायत में कहा गया कि विधानसभा में 27 फरवरी को इन विधायकों ने स्पीकर चैंबर में हुडदंग मचाया।
28 फरवरी को इन्होंने सदन के बीचो-बीच बैठने वाले विधानसभा रिपोर्टर से कागज छीनकर सदन में फाड़े और स्पीकर चेयर की ओर फेंके। जब मार्शल के माध्यम से इन्हें सदन से बाहर करने के आदेश दिए गए, तो मार्शल के साथ भी विधायकों ने धक्का मुक्की की। इस सारे प्रकरण के वीडियो भी मौजूद होने का विधानससभा सचिवालय प्रशासन दावा कर रहा है।