
भाजपा महिलाओं को 15 सौ रुपये देने में अड़ा रखी अडंगा: सुरेश कुमार
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
अपनी महिला विरोधी मानसिकता के चलते भाजपा प्रदेश की महिलाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए 15 सौ रुपये देने के कार्य में रोड़े अटका रही है। इसी के चलते भाजपा महिलाओं के सम्मान निधि फ़ार्म भरने पर चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर पहुँच गई है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के विरोध में खड़ी हो गई है और कांग्रेस द्वारा दी गई सम्मान निधि का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सम्मान निधि की घोषणा एवं संचालन आदर्श चुनाव संहिता लगने से पहले हो चुकी है और इसके लिए महिलाएँ अपने फ़ॉर्म भरने में लगी हुई है। वहीं भाजपा महिला विरोधी मानसिकता के चलते इन फार्मों को भरने का विरोध कर रही है।
अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही महिला विरोधी रही है। सुरेश कुमार ने कहा है कि भाजपा नेता सदन व सड़क पर महिलाओं को 15 सौ रुपया देने वाली कांग्रेस की गरंटी पर हो हल्ला कर रही थी और जब कांग्रेस ने अपनी गारंटी को पूरा करते हुए महिलाओं को समान निधि के रूप में 15 सौ रुपये देने का कार्य आरंभ किया तो उसका विरोध करने पर उतर गई है।इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा महिलाओं को 15 सौ रुपया देने की विरोधी है।भाजपा नहीं चाहती कि महिलाओं को 15 सौ रुपये मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होकर महिला सशक्तीकरण हो।
ये भी पढ़ें: Kullu : नागनी नाला में ढाई मंजिला मकान जमींदोज, गाय सहित 18 कुत्ते मलबे में दबे
सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा 15 सौ रुपया के फ़ार्म भरने की शिकायतें चुनाव आयोग से कर रही है, जबकि भाजपा के नेता चुनाव आचार संहिता के दौरान नक़ली हेलमेट व किटें बांटने का काम कर रहे हैं जो कि सीधे तौर पर मतदाताओं को प्रलोभन देने जैसा है। सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को सम्मान निधि देने के लिए कृत संकल्प है और 15 सौ रुपये महिलाओं को देकर रहेंगे।भाजपा चाहे इसमें कितने भी रोड़े अटका ले। भाजपा अपनी हार सामने देखकर वौखला गईं है और अनैतिक हथकंडे अपनाकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। अच्छा होता कि भाजपा के लोग गाँव गाँव जाकर महिलाओं के इंदिरा गाँधी सम्मान निधि फ़ॉर्म भरने में मदद करते लेकिन वे ऐसा न करते हुए इस योजना का विरोध कर रहे हैं ।इसका जवाब प्रदेश की महिलाएँ आगामी चुनावों में भाजपा को अवश्य देंगी ।