
आचार संहिता में फॉर्म भर कर महिलाओं के साथ धोखा करने के पैंतरे पर रोक लगाए चुनाव आयोग : अर्चना चौहान
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
विधानसभा के चुनाव की तरह लोक सभा में भी कांग्रेस महिलाओं से फॉर्म भरवा रही है सम्मान निधि देने के नाम पर महिलाओं को फिर से ठगने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने प्रारंभ किया है यह बात जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहीं, उन्होंने कहा कि आचार संहिता में फॉर्म भर कर महिलाओं के साथ कांग्रेस पार्टी धोखा कर रही है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार प्रदेश में सरेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता की उड़ा रही धज्जियां : नवीन शर्मा
चुनाव योग इस तरह के हथकंडों पर पूरी तरह रोक लगाए अर्चना चौहान ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता लग चुकी है और जो झूठी गारंटी पूरा करने वाला झूठा फॉर्म पूरे हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है। जिसके माध्यम से कांग्रेस नेताओं के दावे से महिलाओं को 1500 रु प्रति महीने मिलने जा रहे हैं। उसके ऊपर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का चित्र लगा हुआ है। इस योजना का नाम भी सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है जो की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना है। इस फॉर्म को कांग्रेस पार्टी को तुरंत प्रभाव से वापस लेना होगा नहीं तो भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला हमीरपुर आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के झूठे फॉर्म कांग्रेस पार्टी ने भरवा थे उन फॉर्म का क्या बना यह बात जग जाहिर है। वर्तमान में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में महिलाओं को ठगने का कार्य कांग्रेस पार्टी कर रही है लेकिन अबकी बार उनका यह सपना पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और कांग्रेस नियमों को तार-तार करने में लगी हुई है। ऐसे में चुनाव आयोग इस पर पूरी तरह कार्रवाई करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर रोश प्रदर्शन करेंगे।